Weather Update: मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. कई राज्यों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
Weather Update: मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिन के लिए पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही कई जगहों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
अगले चार दिन के लिए येलो अलर्ट
गुवाहाटी में आईएमडी के स्थानीय मौसम केंद्र (आरएमसी) ने एक विशेष बुलेटिन में असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि इस राज्यों में बिजली गरजने, भारी से बहुत भारी बारिश होने और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं बहने का अनुमान है. आईएमडी ने अगले चार दिन के लिए इन राज्यों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
तूफान के कारण चार लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को ‘अचानक’ आए तूफान के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय शहर के अधिकांश हिस्सों और पड़ोसी मैना गुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं बहने से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए. तूफान की वजह से राजारहाट, बार्निश, बकाली, जोरपाकड़ी, माधबडांगा और सप्तीबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं एवं कई एकड़ क्षेत्र में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है. जलपाईगुड़ी जिले में कल आए तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हमारे वालंटियर रविवार से ही प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने जनहानि पर किया शोक व्यक्त
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों से प्रभावित लोगों को उपयुक्त सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को अचानक आए तूफान से चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाके में तूफान से प्रभावित हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं. अपने प्रियजनों के खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात की और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को उपयुक्त सहायता सुनिश्चित करने को कहा.
11:50 AM IST