4 दिन तक देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ इलाकों के लिए Red अलर्ट तो कुछ में आरेंज (Orange) या Yellow अलर्ट जारी किया गया है. मॉनसून इस साल देश के कई राज्यों में मेहरबान रहा है, हालांकि ज्‍यादा बारिश से बाढ़ जैसे हालात भी बन रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

मध्‍यम बारिश होगी

अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण गोवा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

यहां भारी बारिश की संभावना

साथ ही ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना है।

Zee Business Live TV

दिल्ली-NCR में लगातार बारिश के कारण हालात काफी खराब हैं. बारिश राजस्थान और गुजरात में भी कहर बरसा चुकी है. IMD के मुताबिक 20 से 24 अगस्त के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट की स्थिति है. वहीं, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण, नॉर्थ ईस्ट, वेस्ट बंगाल, ओडीशा, तमिलनाडु और तेलंगाना में आरेंज अलर्ट या येलो अलर्ट जारी किया गया है.