Weather Update: अगले 3 दिन तक दिल्ली पर रहेगी कोहरे की घनी चादर, जानें यूपी, पंजाब सहित इन राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update: अगले 3 दिन तक दिल्ली में कोहरे की घनी चादर रहने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.
इन राज्यों का क्या है हाल?
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-9 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 10-12 डिग्री के बीच है.
इसमें कहा गया है, ''पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कई हिस्सों में ये सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है.''
गुरुवार तक घने कोहरे की संभावना
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
IMD ने आगे भविष्यवाणी की है कि पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तक और उसके बाद अगले दो दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि बुधवार और गुरुवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में और बुधवार को उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को और कुछ हिस्सों में गुरुवार को कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
उन्होंने कहा, ''मंगलवार और बुधवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में और गुरुवार को अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.''
05:16 PM IST