Weather Update: शुक्रवार तक देश में होगी भारी बारिश, गुजरात, नागालैंड सहित इन राज्यों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग IMD ने बताया कि बुधवार से लेकर शुक्रवार तक भारत के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है और बुधवार से पूर्वी भारत में बारिश/आंधी तूफान का ताजा दौर शुरू हो सकता है. IMD ने अपने बुलेटिन में कहा कि पश्चिम भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम, व्यापक रूप से व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, सोमवार और मंगलवार को गुजरात और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम एजेंसी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम, छिटपुट से लेकर बहुत भारी और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. IMD ने कहा कि जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है.
#सौराष्ट्र और #कच्छ क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 19 सितंबर कोभारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। वर्षा के इस मौसम में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 18, 2023
सावधान रहें, सुरक्षित रहें pic.twitter.com/Rs366m6O1E
पूर्वी भारत में तूफान के आसार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
IMD ने कहा, पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम बारिश, बाद में भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. बुधवार और शुक्रवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ झारखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है. गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वानुमान में कहा गया है, "ओडिशा में गुरुवार तक बारिश होने का अनुमान है, बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार में भी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है."
पूर्वोतर का क्या होगा हाल?
IMD ने पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है. उसने कहा, "सोमवार और शुक्रवार के दौरान असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है. बुधवार और शुक्रवार को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है."
#नागालैंड, #मणिपुर, #मिजोरम और #त्रिपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में 20 और 22 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। वर्षा के इस मौसम में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। pic.twitter.com/fqrpn1g5cF
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 18, 2023
IMD के मुताबिक, मध्य भारत में हल्की से मध्यम, व्यापक वर्षा, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. बुधवार और शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:18 PM IST