आज इन इलाकों में हो सकती है तेज बारिश, IMD ने MP के लिए जारी किया Red अलर्ट
दिल्ली-NCR में मंगलवार को तेज धूप खिली है. हालांकि नोएडा और आसपास के इलाकों में धुंध भी छाई हुई है. उधर, यूपी के दूसरे इलाकों में सुबह से बादल छाए होने के कारण तापमान कुछ लुढ़क गया है.
दिल्ली-NCR में मंगलवार को तेज धूप खिली है. हालांकि नोएडा और आसपास के इलाकों में धुंध भी छाई हुई है. उधर, यूपी के दूसरे इलाकों में सुबह से बादल छाए होने के कारण तापमान कुछ लुढ़क गया है. इस कारण उमसभरी गर्मी से कुछ राहत है. मौसम विभाग ने 17 से लेकर 19 सितंबर तक तेज बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है और मनसून ट्रफ हरियाणा से बंगाल की खाड़ी तक आ गया है. उम्मीद है कि गंगा के मैदानी इलाकों में मानसून रिवाइव होगा, जिससे उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है.
यूपी में मौसम हुआ खुशनुमा
मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश में बदली और बारिश के आसार हैं. आज भी मौसम खुशनुमा रहने और फुहारें पड़ने की संभावना है. सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
एमपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को भी बादल छाए हुए हैं और कई स्थानों पर बूंदाबांदी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने 24 घंटों में 17 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. गर्मी का असर कम है. तापमान में भी गिरावट आई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण आगामी 24 घंटों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 5 जिलों होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, राजगढ़ और सीहोर के लिए रेड अलर्ट और विदिशा, टीकगमढ़ सागर सहित 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस तरह इन स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में आंशिक बादल छाए
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने एक-दो दिनों के अंदर राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. एक-दो दिनों के अंदर पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं.