Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी दिल्ली के अलावा कई राज्यों में मौसम बदलने (Weather Forecast) वाला है. ठंड के साथ ही बारिश (Rainfall Alert) को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होने वाला है, जिसकी वजह से मैदानी क्षेत्र में हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है जिसकी वजह से कई राज्यों में एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है. इन राज्यों में बारिश के आसार मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में कोहरा और ठंड का कहर जारी रहेगा. इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश होगी. अलर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस सप्ताह हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 24 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी और कांगड़ा में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है.आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिन हल्की बारिश (Rainfall in Delhi) हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड 24 जनवरी को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 25 जनवरी को भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर बताया है कि बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में ठंड (UP Weather Update) बढ़ सकती है. बता दें कि यूपी में रविवार को अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान  9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया था. जानें राजस्थान का हाल राजस्थान के अजमेर, दौसा, टोंक, जयपुर के साथ कई जिलों में एक बार ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी तक एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और 23 जनवरी को मौसम में बदलाव हो सकता है. इसके चलते ही एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक बार फिर हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर के साथ कई जिलों में 24 से 25 जनवरी को बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में भी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में हल्की (Rainfall in Madhya Pradesh) बारिश हुई है, जिसकी वजह से एक बार फिर लोगों को ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में आज (23 जनवरी) हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बिहार-झारखंड में ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई थी, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर बताया है कि बिहार में इस सप्ताह दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और ठंड से राहत मिलेगी. पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच IMD ने मंगलवार से मौसम बदलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 24 व 25 तारीख को भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी की उम्मीद जताई है.उत्तराखंड में तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. इस बीच उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. निचले क्षेत्रों में गरज के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें