Weather Update: उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली पर फिर बाढ़ का खतरा, IMD ने दिया इन शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: भीषण उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों पर एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर 205.81 मीटर पर है.
Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून अभी भी आफत की बारिश बनी हुई है, जिसके चलते लोग कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. हालांकि, दिल्ली पर एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. एक बार फिर से यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. रविवार को सुबह 7 बजे यमुना खतरे के निशान के ऊपर 205.81 मीटर पर बह रही थी. वहीं मौसम विभाग (IMD) हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने तथा हथिनीकुंड बैराज से यमुना में पानी छोड़े जाने से राष्ट्रीय राजधानी में नदी का जल स्तर बढ़ने तथा बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य प्रभावित होने की आशंका है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर शनिवार सुबह खतरे के निशान से नीचे आ गया जो पिछले कुछ दिनों से खतरे के निशान 205.33 मीटर के आसपास बना हुआ था.
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम चार बजे जल स्तर घटकर 205.16 मीटर हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 25 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
हिमाचल प्रदेश के 8 शहरों में ऑरेंज अलर्ट
IMD के उप निदेशक बुई लाल ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश के लिए हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुई लाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिसमें सिरमौर जिले में 195 मिमी बारिश हुई है. अगले 24 घंटों में आईएमडी ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पंजाब और हरियाणा कई हिस्सों में बारिश
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारी भाखड़ा बांध में बढ़ते जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि करतारपुर गलियारे के जरिये पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की तीर्थयात्रा को बारिश के कारण अगले दो दिनों के लिए रोक दिया गया है.
गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों द्वारा किए गए आकलन के बाद यह फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि जलसंग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की वजह ये यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज में शनिवार सुबह आठ बजे जल प्रवाह 87,177 क्यूसेक था जो दोपहर दो बजे बढ़कर 2,51,987 क्यूसेक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, शाम छह बजे यह घटकर 1,85,738 क्यूसेक रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें