Delhi Rain: देश की राजधानी दिल्ली में मई के महीने में मौसम ने करवट ले ली है. आमतौर पर दिल्ली में सबसे गर्म रहने वाले महीने में आसमान से लू के बजाए इस बार बादल बरस रहे हैं. दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ. बारिश के कारण दिल्ली के अलग अलग इलाकों में जलभराव देखने को मिला तथा यातायात जाम हो गया. तेज़ हवाओं ने कुछ इलाकों में बिजली और इंटरनेट के तारों को तोड़ दिया. 

कहां हुई कितनी बारिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे के बीच 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है जबकि अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से नौ डिग्री कम है. पालम में 11.8 मिमी, लोधी रोड में 24.6 मिमी, रिज में 14.6 मिमी, आयानगर में 13.8 मिमी, मुंगेशपुर में 31.5 मिमी, नरेला में 9.5 मिमी, पीतमपुरा में 55.5 मिमी और पूसा में 15.5 मिमी बारिश हुई है.

मई में मौसम का हाल

अधिकारियों ने शुक्रवार से नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बारिश की संभावना व्यक्त की है. दिल्ली में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अप्रैल महीने में 20 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जो 2017 के बाद से उस महीने में सबसे अधिक है. मई की शुरुआत यानी सोमवार को शहर में 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव के कारण रुक-रुक कर बारिश होने और बादल छाए रहने के चलते पिछले तीन दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया. 

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और सोमवार को यह गिरकर 26.2 डिग्री सेल्सियस हो गया, जिससे यह 13 साल में महीने का दूसरा सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के पांच मई से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव के कारण राजधानी में सात मई तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान नौ मई तक 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. 

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मई सबसे गर्म महीना होता है. इस महीने में औसत अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहता है. मौसम विभाग ने मई महीने में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने और लू वाले दिनों में कमी आने का अनुमान जताया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें