Weather Update: सर्दी का प्रकोप- कश्मीर में जम गईं नदियां और झीलें, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ी ठिठुरन
दिल्ली और आसपास के राज्यों में सर्दी का कहर जारी है. आज के दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. वहीं कश्मीर में तापमान माइनस में चला गया है और नदियां और झीलें जम गई हैं. जानिए आने वाले दिनों का हाल.
देश के तमाम हिस्सों में सर्दी का प्रकोप जारी है. हालात ऐसे हैं कि ठंड की वजह से कश्मीर की तमाम झीलें और नदियां जम गई हैं. दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है और कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी इस ठंडक से राहत नहीं मिलेगी. अभी कुछ और दिन सर्दी का यही आलम रहेगा.
कश्मीर और आसपास के इलाकों का हाल
सर्दी के कारण कश्मीर में डल, निगीन, वुलर और अन्य झीलों और नदियों के कुछ हिस्से जम गए हैं. बुधवार को श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम का तापमान माइनस 3.8 और माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं लद्दाख क्षेत्र में, लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 15.2, कारगिल में माइनस 12.4 और द्रास में माइनस 14 डिग्री सेल्सियस रहा. जम्मू शहर में 7, कटरा में 4.4, बटोट में 2.6, भद्रवाह में 0.3 और बनिहाल में माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इस बीच मौसम कार्यालय ने 4 जनवरी से 6 जनवरी तक बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगी सर्दी
वहीं दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आने वाले दिनों में फिलहाल सर्दी का यही हाल रहेगा, वहीं कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम और सिक्किम में पांच जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी.
5 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में फिलहाल 5 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है.
12:28 PM IST