दिल्‍ली समेत समूचे उत्‍तर भारत में ठंड (Winters) लगातार कम हो रही है. दिन और रात के तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी हो रही है. मुंबई, महाराष्ट्र के तटों के पास तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश (Rainfall) और बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना है, जबकि उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर छिटपुट बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के उत्तरी भागों में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है जबकि दक्षिणी जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फरवरी में आमतौर पर पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश होती है. लेकिन इस साल बर्फबारी और बारिश का कोटा नवंबर से जनवरी के बीच ही पूरा हो गया लगता है.

देश के कई इलाकों में एक साथ मौसम में बदलाव आ रहा है. मध्य और दक्षिण के राज्यों में पहले से ही तापमान बढ़ रहा था अब उत्तरी राज्यों में भी पारा ऊपर चढ़ा है. पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज हुई है. Haryana, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh), पूर्वी मध्य प्रदेश और Odisha में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

शुक्रवार को देश के मैदानी भागों में सबसे ठंडा स्थान रहा Punjab का अमृतसर शहर. जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. टॉप टेन की सूची में राजस्थान के अलावा, हरियाणा और Madhya Pradesh के शहर शामिल हैं.

अगले तीन दिनों के दौरान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दिन और रात के तापमानों में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है. यहां पर मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि पंजाब और हरियाणा के तराई क्षेत्रों में अगले 24 घंटों तक कहीं-कहीं आंशिक बादल दिख सकते हैं.