Weather today; जनवरी में हुई सबसे ज्यादा बारिश, IMD ने जल्द गर्मी पड़ने की चेतावनी दी
दिल्ली-NCR में मौसम साफ बना हुआ है. लेकिन दिन और रात के वक्त ठंड हो रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 2005 के बाद जनवरी 2020 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. (Dna)
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. (Dna)
दिल्ली-NCR में मौसम साफ बना हुआ है. लेकिन दिन और रात के वक्त ठंड हो रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 2005 के बाद जनवरी 2020 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. पूरे देश में बारिश का माहौल रहा. दक्षिण भारत में कम बारिश पड़ी है. देश के सेंट्रल पार्ट में सबसे ज्यादा 84% बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 6 या 7 फरवरी से मौसम फिर बिगड़ेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत में इस बार जल्दी गर्मी पड़ने का अनुमान है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अब बारिश नहीं होगी. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है. लेकिन तापमान में तेजी बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी.
सेंट्रल इंडिया का मौसम
सेंट्रल इंडिया में गुजरात में 14 फरवरी के आसपास मौसम अच्छा बना रहेगा. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडीशा में बारिश और शीतलहर जारी रह सकती है. झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी दो फेस में बारिश आ सकती है. बारिश गुरुवार से शुरू हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाने के साथ ही ठंड का असर बरकरार है. क्षेत्र का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के तापमान का औसत है. वहीं वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई. IMD ने कहा कि दिन के दौरान आसमान साफ रहेगा, वहीं औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि क्षेत्र में सुबह के दौरान मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में औसत 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. सुबह 8.30 बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई, जबकि आद्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई, जो कि औसत से 19 अंक अधिक है. सफर के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक PM 2.5 का स्तर 87 और PM 10 का स्तर 165 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया.
01:31 PM IST