Weather Report: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही लू से अब लोगों को राहत मिल गई है. सोमवार सुबह बारिश और ठंड़ी हवाओं ने मौसम सुहाना बना दिया है. दिल्ली के कई अहम हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम काफी ठंड़ा हो गया है. बीते दो दिनों से शाम को आंधी और बूंदाबांदी तो हो रही थी. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमडी ने ट्वीट किया, 'अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आज की बारिश एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही है जो कि कल तक सक्रिय रहेगा. ऐसे में घर से निकलने से पहले आपको बारिश के हिसाब से तैयारी करके निकलना चाहिए.

सुबह 4 बजे से हो रही है बारिश    

दिल्ली-NCR में सुबह चार बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है. तपती गर्मी के बीच मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है. शुरुआत तेज हवा और आंधी से हुई, लेकिन फिर झमाझम बारिश ने तापमान में कमी ला दी. इस समय दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना हो गया है लेकिन कुछ परेशानी भी पैदा हो गई हैं.

NCR में गर्मी से मिलेगा राहत

दिल्ली और नोएडा समेक पूरे NCR में बारिश की वजह से गर्मी से काफी राहत मिली है. सोमवार यानी आज दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश हुई. इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में 

बारिश हुई थी. साथ ही धूल भरी आंधी चली थी.

बारिश और आंधी से गिरे पेड़

तेज आंधी की वजह से धौलाकुंआ इलाके में पेड़ भी सड़क पर गिर गए. वहीं दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी तेज हवा और बारिश के बाद एक बड़ा पेड़ उखड़ गया, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया. वहीं दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को पेड़ गिरने की तकरीबन 100 से ज्यादा कॉल मिली हैं. लेकिन कहीं भी कोई फंसा नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है.