Weather Report: चिलचिलाती गर्मी से मिलेगा ब्रेक, IMD ने बताया अगले 7 दिन में कब कहां होगी बारिश, दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज
Weather update: Delhi NCR वालों के लिए अच्छी खबर है. IMD ने बताया अगले कुछ दिनों में हल्की से हल्की बारिश की संभावना है. जानिए 7 दिनों में कितनी होगी बारिश.
Weather Report: देश के कई हिस्सों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत (Heat wave) मिल रही थी. लेकिन बीते दो, तीन दिनों से गर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. ऐसे में लोग परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. Skymet कि रिपोर्ट के अनुसार, Delhi-NCR में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. बता दें, जुलाई के शुरुआती के तीन दिन में दिल्ली के कुछ हिस्सों में केवल हल्की और छिटपुट बारिश हुई है. ऐसे में दिन और रात दोनों का टेंपरेचर बढ़कर सामान्य से ऊपर बना हुआ है. यहीं कारण है कि लोगों को गर्मी और उमस भरी स्थिति से जूझना पड़ रहा है.
कब होगी बारिश (Delhi Forecast for Next Days)
Skymet की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की संभावनाएं हैं. यानि लोगों को इस हफ्ते के अंदर उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. आज के दिन भी बारिश की गतिविधि हल्की रहेगी. लेकिन कुछ स्थानीय इलाकों में तेज बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता है.
मॉनसून अपने तय समय से पहले ही पूरे देश में छाया हुआ है. मॉनसून की लहर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ को काटते हुए राजस्थान से ओडिशा तक फैली हुई है. (Delhi NCR Rain) मॉनसून ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रहा है, लेकिन पश्चिमी छोर दिल्ली से निकटता बनाए रखते हुए अपनी सामान्य स्थिति बनाए हुए है.
अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Delhi NCR में कैसी होगी बारिश?
Heavy Rain/Thunderstorm Forecast: IMD के अनुसार, दिल्ली NCR में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं हल्की से हल्की बारिश की भी संभावना है.
कैसा रहेगा असर
मौसम में बदलाव के चलते सकड़ों पर ट्रेफिट मिल सकता है, जिससे एक्सीडेंट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. वहीं कुछ इलाकों और सकड़ों पर जल भराव भी हो सकता है.
किन बातों का रखना होगा ख्याल?
IMD ने लोगों को सलाह देते हुए बताया कि घर से निकलने से पहले लोगों को अपनी लोकेशन में ट्रेफिक कितना है वो जान लेना चाहिए. (Delhi ncr me bairsh kab hogi) उन ट्रेफिक एडवायजरी को फॉलो करें और उन जगहों पर जाने से बचें, जहां जल भराव और ट्रेफिक से आपको दिक्कत हो सकती है.
Gurugram में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव
4 जुलाई को हुई बारिश के बाद से गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई. जल भराव में कुछ लोगों ने नाव भी चलाई. जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा. इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई, जिस वजह से बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट के संचालन में परेशानी हुई.
Ludhiyana में कैसा है मौसम? (ludhiana weather)
पंजाब में बुधवार को कई जिलों में सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. अमृतसार, लुधियाना और नवांशहर में हुई बरसा से पारे में गिरावट आ गई और मौसम सुहाना हो गया है.
पंजाब में पिछले तीन दिनों में तापमान रोजाना बढ़ रहा था. कुल 2.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन मंगलवार को पंजाब के विभिन्न हिस्सों में हुई माझम बारिश ने एक ही दिन में पारे में 2.5 डिग्री की कमी ला दी. सबसे अधिक 40.7 डिग्री का तापमान फरीदकोट का दर्ज किया गया. इसके अलावा अमृतसर का पारा 35.6, लुधियाना का 33.7, पटियाला का 35.0, पठानकोट का 34.0, बठिंडा का 40.4, गुरदासपुर का 33.0, मुक्तसर का 39.6 डिग्री दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:57 PM IST