Weather Forecast: अगले 3 दिन गरज-चमक के साथ बारिश, चलेंगी सर्द हवाएं, मौसम का ताजा अपडेट
Weather Forecast: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. अगले दो दिन इस बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा.
Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर, हिमचाल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. सर्द हवाएं चल रही हैं. दिल्ली-बिहार-झारखंड और यूपी सहित कई राज्यों में अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. राजस्थान में भी मौसम खराब नजर आ रहा है. पिछले दो दिन से कोटा में लगातार बारिश हो रही है. किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
दिल्ली में अगले दो दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन देश की राजधानी दिल्ली में मौसम के हालात बिगड़े नजर आएंगे. यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शनिवार को बिजली की चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, तापमान में भी गिरावट आएगी. इसके अलावा 10 जनवरी तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक लुढ़क गया है.
हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी परेशानी
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की वजह से रोहतांग दर्रे और पांगी में करीब 4 फीट से भी ज्यादा ऊंची बर्फ बन गई है. वहीं, मनाली में भी बर्फबारी से पर्यटन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड में भी लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं. बता दें राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. चारधाम सहित पहाड़ों की चोटियों में भारी बर्फबारी हुई है.
कहां-कहां होगी बारिश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की/तेज बारिश की संभावना है. मौसम में होने वाले बदलाव से 10 जनवरी तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ इलाके, पंजाब, हरियाणा समेत कई दूसरे राज्यों में भारी बारिश का भी अनुमान है.
पूरी जनवरी रहेगी ठंड
8 जनवरी के बाद दिल्ली, यूपी, बिहार में बारिश की वजह से ठंड बढ़ने के आसार हैं. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा. यह मौसमी दशा 9 से 10 जनवरी के बीच रहेगी. इसके बाद फिर बिहार के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इससे पूरी जनवरी में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ने के आसार बन रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
झारखंड में भी 10 जनवरी तक बारिश
राजस्थान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर दिल्ली, यूपी से सटे इलाकों में भी असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा बिहार, झारखंड में भी इसका असर दिखाई दे सकता है. राज्यों में बादल छाए रहेंगे. वहीं, 9 और 10 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.
09:18 AM IST