लंबे इंतजार के बाद दिल्ली-एनसीआर में मानसून का आगाज हो गया है, लेकिन फिलहाल अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली को गर्मी से राहत मिलने की कम ही उम्मीद है. इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. दूसरी ओर बिहार-झारखंड में भारी बारिश का अनुमान है. यहां बारिश इतनी तेज हो सकती है कि बाढ़ जैसे हालत का सामना करना पड़ सकता है. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अपने अनुमानों में यह बात कही है. स्काईमेट के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों और राजस्थान को कुछ भाग में भी भारी जोरदार बारिश का अनुमान है. देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. अगले 2-3 दिनों के दौरान दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है और तब जाकर ही दिल्ली को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों सहित पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में जोरदार मॉनसून की स्थिति रहने की संभावना है. सक्रिय मानसून की स्थिति उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर देखी जा सकती है. जबकि, जम्मू और कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, तमिलनाडु, और रायलसीमा के भागों पर मॉनसून के कमजोर बने रहने की संभावना है.

मानसून की स्थिति

हरियाणा के बचे हिस्से सहित पंजाब और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में अगले 48 घंटों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून 2019 की प्रगति के लिए मौसमी परिस्थितियां अनुकूल है. मॉनसून की उत्तरी सीमा यानि एन एल एम इस समय बाड़मेर, जोधपुर, सीकर, रोहतक, चंडीगढ़, ऊना और अमृतसर से होते हुए गुजर रही है. दक्षिणी उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर एक निम्न दबाव क्षेत्र स्थित है. उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मध्य पाकिस्तान और इसके आस-पास बसे राजस्थान के भागों भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.