इन दिनों दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली वालों को अभी इस ठंड से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. अगले सप्‍ताह ठिठुरन और ज्‍यादा बढ़ सकती है क्‍योंकि तापमान तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्‍मीद है. मौसम विभाग की मानें तो आज बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और दिन में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

इन दो दिनों में बारिश का अनुमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग की मानें तो 9 जनवरी को न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री और 10 जनवरी को 5 डिग्री तक पहुंच सकता हैं. हालांकि अधिकतम तापमान इस बीच 16 और 18 डिग्री तक रह सकता है. 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, ऐसे में उत्‍तर भारत के कई इलाकों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग ने दिल्‍ली में 11 और 12 जनवरी को बारिश का अनुमान लगाया है. इस बीच  दिन के तापमान में गिरावट भी हो सकती है. लगातार बादल छाए रहने और धूप कम निकलने के कारण कई स्थानों पर ठंड की स्थिति रहेगी. IMD के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह में ठंड के और बढ़ने की संभावना है.

दिल्‍ली में अब 322 है AQI

मौजूदा समय में सर्दी के बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता भी खराब है. केंद्र सरकार के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 322 तक पहुंच गया है. हालांकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक्यूआई थोड़ा बेहतर है. इनमें से क्रमशः 176, 192, 212, 229 और 196 है. ऐसे माहौल में बच्चों और अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों को लंबे समय तक बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है.

Input- IANS