प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से अलग उनकी पहचान एक बिजनेस वुमेन की भी है. आज बिजनेस वुमेन ने अपने पूरे एक्शन प्लान के साथ हमको बताया कि कैसे उन्होंने ये मुकाम हासिल किया? कैसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अलग बिजनेस वुमेन के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई? मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ रूबरू प्रियंका ने अपने दो दशक के फिल्‍मी कॅरियर, निजी जीवन और उन तमाम लम्‍हों का जिक्र किया, जो उन्‍हें सबसे ज्‍यादा खुशी देते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

#TheSkyIsPink से होगी वापसी

बॉलीवुड से कई साल तक दूर रहीं प्रियंका चोपड़ा 'द स्काई इज़ पिंक' (#TheSkyIsPink) से सिनेमाजगत में वापसी कर रही हैं. फिल्‍म आने से पहले अपने एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि वह बिजनेस वर्ल्‍ड से कई साल से जुड़ी हूं. मैंने कई स्‍टार्ट अप में इन्‍वेस्‍टमेंट किया है. प्रोडक्‍शन हाउस भी शुरू किया है.

फिल्‍म की कहानी असली

प्रियंका के मुताबिक परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता. मुझे आसमान चाहिए तो काम करना होगा. 'द स्काई इज़ पिंक' (#TheSkyIsPink) की कहानी असली है. फिल्‍म में दिल्ली के अदिति और वीरेन की कहानी है. अदिती को परदे पर जीना सम्मान जैसा. मैं अपनी हर फिल्म में बेस्ट देना चाहती हूं. अच्छा काम अच्छे निर्देशक पर निर्भर करता है.

फिल्‍म डायरेक्‍टर

प्रियंका के मुताबिक 'द स्काई इज़ पिंक' की डायरेक्टर सोनाली बोस हैं. सोनाली और नीलेश ने फिल्म लिखी है. 16-55 साल की उम्र की कहानी है. मेरे लिए यह फिल्म काफी मुश्किल रही. 

शूटिंग के दौरान ही मेरी शादी हुई

प्रियंका ने बताया कि फिल्‍म जब शूट हो रही थी तब उनकी शादी हो रही थी. एक वक्त पर दो अलग इमोशन जीना मुश्किल था.

तनाव से लड़ने के लिए प्रियंका के टिप्स

प्रियंका ने कहा कि तनाव उतना होता है, जितना बड़ा आप बनाते हैं. मैं भी बहुत स्ट्रेस लेती थी पहले, शादी के बाद स्ट्रेस हैंडल करना सीख गई. मेरे पति बहुत शांत स्वभाव के हैं. मेरे पति ज्यादा 'बौराते' नहीं हैं जबकि मैं ज्यादा परेशान हो जाती हूं. तनाव आपको हर मोर्चे पर नुकसान पहुंचाता है. 

लखनऊ में पली-बढ़ीं हैं प्रियंका

प्रियंका का ननिहाल केरल में है. पिता पंजाब से थे. लेकिन दिल में बसता है समूचा भारत. प्रियंका सही मायनों में ग्लोबल स्टार हैं. हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों जगह अदाकारी दिखा चुकी हैं. हॉलीवुड में सभी लोग वक्त पर आते हैं. मुझे शुरू में काफी दिक्कत हुई थी.