विजय माल्या की कारों की बिक्री ब्रिटेन में जल्द करेंगे भारतीय बैंक, जानें कौन-कौन कारें होंगी
माल्या के पास 250 से ज्यादा लक्जरी कारें हैं.
ब्रिटेन में एक प्रवर्तन अधिकारी यहां जल्द ही शराब कारोबारी विजय माल्या की कारों के बेड़े की नीलामी करेगा. भारत से भागे हुए कारोबारी माल्या से 13 भारतीय बैंकों के बकाया कर्जों की वसूली की कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया जा रहा है. बैंकों के वकीलों ने इसकी पुष्टि की.
विधि कंपनी टीएलटी एलएलपी ने ब्रिटेन में इस संबंध एक में मई माह में एक बड़ी सफलता हासिल की थी. उस वक्त ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भारतीय बैंकों के पक्ष में फैसला देते हुए कहा था कि वे बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के प्रमुख रहे माल्या और अन्य संबद्ध इकायों से 1.14 अरब पाउंड की वसूली करने के हकदार हैं.
इस विधि कंपनी ने कहा कि 62 वर्षीय माल्या की छह कारों की बिक्री की जाएगी. पिछले सप्ताह ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने इस बारे में प्रवर्तन आदेश दिया है. माल्या और उसके किंगफिशर एयरलाइंस और अन्य ने कई बैंकों से कर्ज लिया था और फिलहाल उसके खिलाफ ब्याज समेत 9,990 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बकाया है.
ये कारें होंगी बिक्री
माल्या की जिन कारों की बिक्री की जानी है उनमें 2016 की मिनी कंट्रीमैन, 2012 की माइबैक 62, 2006 की फेरारी एफ 430 स्पाइडर, 2014 की रेंज रोवर आटोबायोग्राफी सुपरचार्ज्ड, फेरारी एफ 512 एम और एक पॉर्शे केयेनी शामिल है. विजय माल्या को उनके कार प्रेम के कारण भी जाना जाता है और उनके पास विंटेज, फरारी समेत 250 से ज्यादा लक्जरी कारें हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उसके खिलाफ कथित कर्ज अदायगी उल्लंघन के कई मामले दर्ज किए हैं. उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है और उसकी संपत्तियां जब्त करने की तैयारी है.
(इनपुट एजेंसी से)