Commodity Market: कच्चे तेल और गैस की कीमतों में क्यों आई गिरावट?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Jan 05, 2023 06:04 PM IST
तेल और गैस की कीमत में गिरावट आई है. तेल और गैस में लगातार 2 दिनों से दबाव बना हुआ है. क्या चीन में तेल की मांग घट रही है? यूरोप में एक साल में 30% क्यों गिरे गैस के दाम? जानिए पूरी डिटेल्स नेहा आनंद से.