Parliament में अचानक क्यों बरसने लगी Jaya Bachchan? "हम स्कूली बच्चे नहीं हैं..."
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Feb 06, 2024 08:12 PM IST
Parliament Speech: 05 फरवरी को राज्यसभा में तीखी नोकझोंक देखी गई। समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन अपना आपा खो बैठीं और सभापति धनखड़ से बोलीं, "हम स्कूली बच्चे नहीं हैं।"उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न छोड़ दिया गया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इसका विरोध किया। तभी जया बच्चन ने आवाज उठाई और सवाल किया कि सवाल क्यों छोड़ दिया गया.