Inheritance Tax क्या होता है? किन-किन देशों में है लागू, 36 साल पहले भारत ने क्यों किया था खत्म

इनहेरिटेंस टैक्स. लोकसभा चुनाव 2024 में इनहेरिटेंस टैक्स का मुद्दा काफी गर्माया है. कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने इसका समर्थन एक इंटरव्यू में किया. इसके बाद पीएम मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेता कांग्रेस को इस पर घेर रहे हैं. लेकिन आखिर ये इनहेरिटेंस टैक्स होता क्या है? ये लगता किस पर है? भारत ने 36 साल पहले इसे क्यों खत्म किया था? दुनियाभर में इसे लेकर क्या चल रहा है? जानेंगे ऐसे ही कई दिलचस्प सवालों के जवाब Zee Business के इस एक्सप्लेनर में?
Updated on: April 29, 2024, 02.00 PM IST,