Bluestone और Giva सहित ये Startups बढ़ा रहे है Jewellery Industry की चमक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Nov 10, 2023 05:12 PM IST
India के कल्चर की बात करें तो इसमें Jewellery का बहुत बड़ा रोल है.वहीं धनतेरस की बात करें तो इस दिन सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है.कुछ लोग सोने के सिक्के खरीदते हैं तो कुछ लोग सोने के गहने. धनतेरस के मौके पर तमाम ज्वैलरी की दुकानें सज जाती हैं.इस दौर में कई ऐसे Startup हैं जो Jewellery Industry को चमकाने में अहम रोल निभा रहे हैं