Pump & Dump Case: Sadhna Broadcast और Sharpline Broadcast कंपनियों की आर्थिक स्थिति कैसी है? यहां देखिए पूरी डिटेल्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Mar 02, 2023 06:01 PM IST
सेबी ने पाया है कि कुछ यूट्यूब चैनलों पर गुमराह करने वाले विडियो के जरिए दो कंपनियों के शेयरों में गड़बड़ी की जा रही थी. इन कंपनियों के नाम हैं साधना ब्रॉडकास्ट (Sadhna Broadcast) और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट (Sharpline Broadcast). वारसी और उनके परिवार के लोगों पर साधना ब्रॉडकास्ट के मामले में एक्शन लिया गया. साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट कंपनियों की आर्थिक स्थिति कैसी है? जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से.