Power Breakfast: US बैंकिंग संकट अब Europe में भी फैला? Banking Stocks में भारी गिरावट, Deutsche Bank 8.5% लुढ़का
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Mar 27, 2023 09:43 AM IST
उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. Dow निचले स्तर से 450 अंक सुधरकर 130 अंक ऊपर बंद हुआ. वहीं, SGX Nifty में करीब 120 अंकों की तेजी देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर का फंडिंग प्रोग्राम बढ़ाया जा सकता है. अभी भी डिपॉजिटर्स बैंकों से तेजी से पैसा निकाल रहे हैं. डॉएश बैंक 8.5% लुढ़का. इसके अलावा अन्य बैंकिंग शेयरों की भी भारी पिटाई हुई. रूस ने अपने टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों को बेलारूस में तैनात करने की घोषणा की है. इस हफ्ते फेड के कुछ सदस्य भाषण देंगे और US का संशोधित GDP, हाउसिंग डाटा आएगा.