Power Breakfast: लगातार दूसरे दिन मेरिकी बाजार फिसले, Japanese YEN 32 साल बाद 150 के पार पहुंच गई

मजबूत शुरुआत के बाद लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार फिसले. 600 अंक की रेंज में कारोबार के बीच करीब Dow Jones100 अंक फिसला. Nasdaq 0.6% फिसला और Russell 2000 1.2% नीचे फिसला. बढ़ती बॉन्ड यील्ड से आया फिर दबाव, 10 साल की यील्ड 4.2% के पार,14 साल की नयी ऊंचाई पर पहुंच गई. Tesla का शेयर 7% टूटा, IBM 4% ऊपर और AT&T 7% उछला. Japanese YEN 32 साल बाद 150 के पार पहुंच गई. सोना 3 हफ्ते के निचले स्तर पर, $1630 के पास पहुंच गया. चीन में कोविड प्रतिबंद नरमी की उम्मीद से कच्चा तेल चढ़ा. कच्चा तेल $92 के पास सपाट कारोबार करता दिखा.

Updated on: October 21, 2022, 08.56 AM IST,