Missing Titanic Submarine: टाइटैनिक (Titanic) जहाज एक बार फिर रहस्यों के घेरे में है, क्योंकि इसकी वजह से दुनिया के 5 बड़े अरबपतियों की जान खतरे में हैं. दरअसल टाइटैनिक (Titanic) के मलबे को देखने कि लिए पाकिस्तान (Pakistan) समेत दुनिया के 5 अरबपति करोड़ों रुपये खर्च करके एक Titan नाम की Submarine में सवार थे. लेकिन अब ये पनडुब्बी ही समंदर में लापता हो गई है और इसमें बस कुछ घंटों का Oxygen बचा है. पूरा मामला क्या है जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.