Netflix जेब से चूसेगा ज्यादा पैसा! अब दूसरे को पासवर्ड देना पड़ेगा भारी; लोगों में बढ़ी टेंशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Apr 19, 2023 09:55 PM IST
Netflix सबसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है. सस्ते प्लान होने के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े. लेकिन पासवर्ड शेयरिंग होने के कारण उतना फायदा नहीं हुआ, जितना नेटफ्लिक्स ने सोचा था. अब कंपनी पेड पासवर्ड शेयरिंग फीचर ला रहा है. इस फीचर के कारण पासवर्ड शेयर करने पर अकाउंट से नेटफ्लिक्स पैसा काट लेगा.