Money Guru: अब विदेश में पैसे भेजना होगा महंगा, LRS में TCS कटौती हुई 4 गुना | Foreign Investment

एक जुलाई से विदेश में पैसा भेजना महंगा हो जाएगा. सरकार ने केंद्रीय बजट 2023-24 में विदेशी ट्रांजैक्शन पर लिब्राइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के जरिए लगने वाले TCS को बढ़ाकर 20% कर दिया है. अभी तक यह 5% है. ऐसे में जानिए विदेश में निवेश करने का क्या है सही तरीका - डायरेक्ट या म्यूचुअल फंड? Money Guru पर जानिए Experts की राय.

Updated on: March 09, 2023, 09.44 PM IST,