Money Guru: Equity-Debt में कैसे बिठाएं संतुलन? Expert से जानें क्या हो पोर्टफोलियो का राइट मिक्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Oct 31, 2022 09:02 PM IST
निवेश में बैलेंस एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. इक्विटी (equity) और डेट (debt) में निवेश का बैलेंस जरूरी है. ऐसे में पोर्टफोलियो में क्या शामिल किया जाए, इसे समझना और इसमें बैलेंस बनाना किसी भी निवेशक के लिए मायने रखता है. अगर आप भी निवेश में इनको लेकर उलझन में हैं तो आपको एसेट एलोकेशन की सटीक स्ट्रैटेजी समझनी होगी. कब इन दोनों के बीच रीबैलेंसिंग किया जाए, और क्या है इसका गोल्डन रूल जानिए मार्केट एक्सपर्ट और आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज से.