Money Guru: कम्पाउंडिंग का 'पावर प्ले' निभाएगा साथ; रेटिंग देखकर फंड चुनना कितना सही?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Nov 02, 2022 08:36 PM IST
कम्पाउंडिंग से निवेशित रकम साल दर साल बढ़ती है. म्यूचुअल फंड में पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. बाजार की गिरावट में तुरंत निवेश न रोकें. लक्ष्य पूरा होने तक निवेश जारी रखें. सिर्फ स्टार रेटिंग और रिटर्न देखकर फंड न चुनें. फंड वो ही चुनें जो आपके लक्ष्य पर सटीक बैठे. गलत फंड सेलेक्शन, पोर्टफोलियो एग्रेसिव या कंजर्वेटिव बनाएगा: हेमंत रुस्तगी, CEO, वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और कम्प्लीट सर्कल कन्सल्टेंट के हेड (वेस्ट जोन) विकास पुरी.