Mankind Pharma Listing: Mankind Pharma की शानदार लिस्टिंग, 20 फीसदी प्रीमियम पर खुलकर दिया बंपर मुनाफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, May 10, 2023 04:36 AM IST
देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हो गई है. निवेशकों को इसकी लिस्टिंग के जरिए शानदार मुनाफा मिला है. मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग BSE पर 1300 रुपये पर हुई है और इस तरह निवेशकों को 20 फीसदी प्रीमियम के साथ बंपर मुनाफा मिला है. 1080 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने 1300 रुपये पर लिस्टिंग के जरिए निवेशकों को पूरा 20 फीसदी का फायदा मिला है.