IPO Listing: Bikaji Foods और Global Health के शेयर प्रीमियम पर हुए लिस्ट; देखिए वीडियो
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Nov 16, 2022 11:11 AM IST
बीकाजी फूड्स : 300 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर बीकाजी फूड्स के शेयर 321 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. NSE पर बीकाजी फूड्स के शेयर 323 रुपये पर लिस्ट हुए हैं और इसके शेयरों में निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन मिला है. मेदांता (Medanta) नाम से हॉस्पिटल्स चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों की लिस्टिंग आज मजबूत रही है. BSE पर मेदांता के शेयरों की लिस्टिंग 18.50% प्रीमियम के साथ 398.15 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. NSE पर ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के शेयर 19.35% के प्रीमियम के साथ 401 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.