India 360: Sudan में सेना और अर्धसैनिक बलों में क्यों छिड़ गई है जंग? देखिए ये खास चर्चा | Explained

दुनिया अभी रूस-यूक्रेन युद्ध की मुश्किलों से निकली भी नहीं है कि देश में एक और गृहयुद्ध छिड़ गया है. उत्तर पूर्वी अफ्रीकी देश सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल सत्ता के लिए आपस में युद्ध कर बैठे. इस संघर्ष में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 1000 लोग घायल बताए जा रहें है. खातूर्म में गोली लगने से एक भारतीय नागरिक की भी मौत हो गई. आखिर, सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों में क्यों छिड़ गई है जंग? India 360 में Deepak Dobhal के साथ देखिए ये खास चर्चा.

Updated on: April 19, 2023, 09.02 AM IST,