India 360: Public Liability Insurance Act में कब होगा बदलाव ? देखिए ये खास रिपोर्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Mar 10, 2023 02:57 AM IST
पब्लिक लायबिलिटी इंश्योरेंस (Public Liability Insurance Act) को लेकर भारत में जागरूकता की भारी कमी है. भोपाल गैस त्रासदी के बाद PLI एक्ट बना. मौत पर मुआवजे की रकम महज ₹25,000 है. इलाज के खर्च भरपाई महज ₹12,500 है. सपत्ति नुकसान पर ₹6,000 की भरपाई है. ऐसे में सरकार को मुआवजे की रकम बढ़ाने की जरूरत है. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.