India 360: US ने चीन को चिप मेकिंग इक्विपमेंट भेजने पर बरती सख्ती | Watch This Special Report
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Oct 19, 2022 10:27 PM IST
अमेरिका ने चीन को चिप मेकिंग इक्विपमेंट भेजने पर बढ़ाई सख्ती. अमेरिका ने एक्सपोर्ट को लेकर नए नियम जारी किए. नए नियमों के मुताबिक, बिना लाइसेंस के अमेरिकी कंपनियां चिप बनानेवाली चीनी कंपनियों को वो इक्विपमेंट्स नहीं देंगी जिससे एडवांस चिप बनाया जा सकता है. नए नियम US सिटीजन, ग्रीन कार्ड होल्डर्स पर भी लागू होंगे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि US के फैसले से चीन सबसे ज्यादा होगा प्रभावित. US-चीन के बीच छिड़ सकता है आर्थिक युद्ध. अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि अगर एडवांस चिप चीन के पास हुई तो अमेरिका की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.