'Fair Digital Finance' थीम की पहल, डिजिटल सेवाओं को बनाया जाएगा पारदर्शी, फास्ट और फायदेमंद
World Consumer Rights Day: हर साल 15 मार्च को उपभोक्ता संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Right Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन को हर सेवा के लिए उपभोक्ता के अधिकार का संरक्षण करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस बार की थीम "Fair Digital Finance" रखी गई है. इस बीच कंज्यूमर अफेयर्स के सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह (Rohit Kumar Singh) का कहना है कि डिजिटल सेवाओं ने सुविधा बढ़ाई है लेकिन कुछ परेशानियां भी आती हैं.