Global market : नए AI लॉन्च के साथ Apple का स्टॉक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jun 12, 2024 03:48 PM IST
ग्लोबल बाजारों से मिले नरम संकेत, 350 अंक की रेंज में कारोबार के बीच Dow Jones 120 अंक फिसला, S&P 500 और Nasdaq पर रिकॉर्ड बनने का सिलसिला बरकरार. Apple में 7.25% के उछाल से Nasdaq में एक्शन, सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के संकेत पर फोकस रहेगा. आज मई के CPI आंकड़े भी जारी होंगे, Retail महंगाई 3.4% पर स्थिर रहने का अनुमान, Europe के बाजारों में 1% तक की गिरावट, कच्चा तेल मजबूत, करीब 2 हफ्ते की ऊंचाई पर, Brent Crude $82 के पार