ग्लोबल बाजारों से मिले नरम संकेत, 350 अंक की रेंज में कारोबार के बीच Dow Jones 120 अंक फिसला, S&P 500 और Nasdaq पर रिकॉर्ड बनने का सिलसिला बरकरार. Apple में 7.25% के उछाल से Nasdaq में एक्शन, सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के संकेत पर फोकस रहेगा. आज मई के CPI आंकड़े भी जारी होंगे, Retail महंगाई 3.4% पर स्थिर रहने का अनुमान, Europe के बाजारों में 1% तक की गिरावट, कच्चा तेल मजबूत, करीब 2 हफ्ते की ऊंचाई पर, Brent Crude $82 के पार
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.