G20 Summit Key Highlights: कैसा रहा जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन का पहला दिन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sun, Sep 10, 2023 01:12 PM IST
G20 Summit Key Highlights: पीएम मोदी ने बताया, "हमारे टीम के हार्ड वर्क से और आप सभी के सहयोग से नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर आम सहमति बनी है."उन्होंने कहा, "मेरा प्रस्ताव है कि इस लीडर्स डिक्लेरेशन को भी एडॉप्ट किया जाए. मैं इस डिक्लेरेशन को एडॉप्ट करने की घोषणा करता हूं." और क्या क्या कहा सुनिए.