Final Trade: सेंसेक्स 66118 पर बंद, फार्मा-FMCG सेक्टर में खरीदारी
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 173 अंक ऊपर 66,118 पर बंद हुए. निफ्टी भी 51 अंक चढ़कर 19,716 पर पहुंच गया. जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स 65,549 का निचला स्तर भी छुआ. बाजार की शानदार रिकवरी में फार्मा और FMCG सेक्टर का अहम योगदान रहा. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 78 अंक नीचे 65,945 पर बंद हुआ था.