Editor's Take: JLR ने सामने रखा EV प्लान; इससे Tata Motors पर कैसा असर? जानिए अनिल सिंघवी से
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Apr 20, 2023 09:48 AM IST
टाटा मोटर्स की ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी जैगुआर लैंड रोवर ने अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान सामने रखा है. कंपनी अगले 5 साल में EV पर ₹1.5 लाख करोड़ से ज्यादा का बड़ा निवेश करेगी. बड़े कैपेक्स प्लान में क्या है दिक्कत? आज ऊपर खुलने पर Tata Motors में क्या करें? जानिए अनिल सिंघवी से.