भारतीय मांस, डेयरी, बासमती चावल और गेहूं उत्पादों की इन देशों में बढ़ी मांग: UAE उद्योग
संयुक्त अरब अमीरात के खाद्य उद्योग ने आयात के लिए भारत सरकार से समर्थन मांगते हुए कहा है कि पश्चिम एशिया के देशों में भारत के मांस (Chicken), डेयरी उत्पाद, बासमती चावल (Basmati Rice), फ्रोजन मरीन गुड्स और गेंहू उत्पादों (Wheat Product) की भारी मांग है. यूएई उद्योग ने एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट ऑथोरिटी (APEDA) के साथ अधिक समन्वय के लिए भारत सरकार का समर्थन मांगा है. उसने सुचारू प्रमाणन प्रक्रियाओं और मानकों के सामंजस्य की भी मांग की है.