COVID Vaccine Updates: सियासी घमासान शुरू, Dimple Yadav ने BJP से की मुआवजे की मांग

देशभर में COVID Vaccine को लेकर सियासी घमासान जारी है. मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Constituency) से समाजवादी पार्टी (SP) की उम्मीदवार (SP Candidate) डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी इसमें शामिल हो गई हैं . उन्होंने कहा है कि, "...जब तक जांच (investigation) पूरी नहीं होनी थी तब तक वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगनी चाहिए थी. वैक्सीन की वजह से युवाओं की मृत्यु हो रही है. मैं चाहती हूं कि जितने युवाओं की इस तरह से मौत हुई है उन्हें सरकार मुआवजा दे. क्योंकि जितने भी अंतर्राष्ट्रीय देश हैं, जहां पर वैक्सीन पर सवाल खड़े हुए हैं वहां मुआवजा लगाया गया है.
Written By: भाषा
Updated on: May 03, 2024, 12.00 PM IST,