Commodity Superfast: 2023 में कैसी रही गोल्ड की डिमांड, क्या 2024 में डिमांड बढ़ेगी?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jan 31, 2024 06:42 PM IST
Gold Prices: WGC ने हाल ही में गोल्ड पर अपनी रिपोर्ट जारी की है.रिपोर्ट में बताया गया की 2023 यानी पिछले साल 3% गोल्ड की डिमांड घटी है साथ ही ग्लोबल गोल्ड की डिमांड 5% घटी है.आज MCX पर गोल्ड 62490 के भाव पर आया.