Commodity Superfast: Dollar के मजबूत होने से Gold-Silver की कीमतों में आई तेज गिरावट
इस वक्त सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दिख रही है. MCX पर सोना करीब 450 रुपये लुढ़का और ये 59,800 रपये प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं, MCX पर चांदी 1,500 रुपये से ज्यादा टूटी और ये 71,200 रपये प्रति किलोग्राम के नीचे कारोबार कर रही है. दरहसल, मजबूत डॉलर और US में ब्याज दरों को लेकर चर्चा के चलते गोल्ड का मार्केट दबाव में है. क्या सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट और बढ़ सकती है? सोने-चांदी में आज क्या ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी रखें? जानिए एक्सपर्ट की राय इस वीडियो में.