Commodity Special: मंडियों में गिरे सरसों, चना के दाम; जानिए क्या है इस गिरावट की वजह
कई एग्री कमोडिटीज के भाव MSP से नीचे आ गए हैं. सरसों MSP से करीब 15% नीचे आ गई. चने का भाव MSP से 12% नीचे आया. सरसों, चना के दाम गिरने से कंज्यूमर को मिली राहत लेकिन, किसानों को नुकसान होने लगा है. एग्री कमोडिटीज में गिरावट से कितना फायदा और नुकसान हुआ? देखिए त्युंजय कुमार झा की Experts से खास चर्चा.