अब सरकारी Chatbot भी कर सकेंगे इस्तेमाल, आपके हर मुश्किल सवाल का देगा जवाब- मिलेंगी ये सुविधाएं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Apr 04, 2023 08:44 PM IST
सरकार AI बेस्ड सिस्टम पर विचार कर रही है. इसके जरिए NCH पर शिकायत दर्ज करना और भी ज्यादा आसान होगा. आप वर्ड्स के अलावा वॉयस नोट के जरिए भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. साथ ही क्या, कैसे लिखा जाए, किसको भेजना है ये दिक्कत भी खत्म होगी.