Budget Breakfast: भारी उतार-चढ़ाव के बीच US Market में फिर Rebound, US Fed ने 0.25% ब्याज दरें बढ़ाईं

US Fed ने अनुमान के मुताबिक 0.25% ब्याज दरें बढ़ाईं. US फेड ने कहा है कि, 'आगे दरें और बढ़ाने की जरुरत पड़ सकती है'. भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में फिर पॉजिटिव क्लोजिंग हुई. Dow निचले स्तर से 500 अंक रिकवर होकर सपाट बंद हुआ. वहीं IT में दमदार एक्शन से NASDAQ 2% उछला. META ने दमदार नतीजों से शेयर एक्शन में रहा. पोस्ट मार्केट एक्शन में META का शेयर 20% उछला. Budget 2023 में किस सेक्टर को क्या मिला है? जानने के लिए देखिए हमारा खास शो - Budget Breakfast

Updated on: February 02, 2023, 09.05 AM IST,