Aapki Khabar Aapka Fayda: क्या Packaged Food पर Star Rating होनी चाहिए या नहीं ? देखिए ये खास रिपोर्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Mar 06, 2023 09:52 PM IST
क्या पैकेज्ड फूड पर स्टार रेटिंग होनी चाहिए या नहीं ? इसको लेकर दुनिया भर में बहस छिड़ गई है. या तक की सरकार भी इस मद्दे को लेकर एक आम राय नहीं बना पा रही है. स्टार रेटिंग को लेकर ICMR और AIIMS ने इसे नाकामी बताया है. उनका मानना है कि यदि अनहेल्दी फूड से बचना है तो डायरेक्ट वॉर्निंग के तरीके को अपनाना चाहिए. जबकि, पैकेज्ड फूड पकंपनियां स्टार रेटिंग के पक्ष में खड़ी हैं. आखिर क्यों ICMR और AIIMS स्टार रेटिंग के पक्ष में नहीं हैं? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.