Vaccination Update: देश में कोरोना से लड़ाई के बाद भारत डटकार उसका सामना कर रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है. इस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को बूस्टर डोज (Booster Dose) दी जा चुकी है. ऐसे में 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद सरकार उनको अब बूस्टर डोज देने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं सरकार की क्या है प्लानिंग.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के अनुसार, कई देशों में कोरोना संक्रमण की वापसी देखी गई है. साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स में आने वाली परेशानियों को मद्देनजर रखकर सरकार 18 साल के ज्यादा की उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज देने की अनुमि पर विचार कर रही है. 

अब तक इन लोगों को लगाई गईं वैक्सीन

बता दें अब तक देश में 12-14 साल की उम्र वाले बच्चों को वैक्सीन 16 मार्च से लगनी शरू हो गई है. वहीं वैक्सीनेशन ड्राइव का पहला चरण 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कही ये बात

ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर सरकार बार-बार लोगों को अलर्ट कर रही है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि, 'लोगों को अब भी ओमिक्रोन को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि कोरोना के खिलाफ हमारे देश ने विश्व के बाकी देशों से 23 गुना बेहतर प्रबंधन का झंडा लहराया है.'

उन्होंने आगे कहा कि, 'लोगों में वैक्सीन को लगने की तेजी के साथ 99 देशों को टीके उपलब्ध कराए गए, जिसके परिणाम स्वरूप भारत में 1.81 अरब खुराकें वैक्सीन की लगाई जा चुकी हैं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें