हरिद्वार कुंभ में जाने से पहले करवा लें ये काम, वर्ना नहीं होगी उत्तराखंड में एंट्री
गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. यह नियम 1 अप्रैल से लागू होगा.
COVID-19 cases in Uttarakhnad: हरिद्वार में कुंभ (Haridwar Kumbh 2021) मेला चल रहा है और मैदानी इलाकों में तेज गर्मी दस्तक दे चुकी है. इन दोनों ही वजहों से लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. अगर आपने भी हरिद्वार कुंभ में नहाने या फिर ऋषिकेश में राफ्टिंग का प्लान बनाया है तो वहां जाने से पहले उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन जरूर पढ़ लें.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट (RT-PCR test report) अनिवार्य कर दी है और यह रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए. जिन राज्यों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट (negative RT-PCR test report) अनिवार्य की गई है उनमें महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश, दिल्ली (Delhi) और राजस्थान शामिल हैं.
गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. यह नियम 1 अप्रैल से लागू होगा.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कोविड पर कंट्रोल के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट और वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हरिद्वार कुंभ स्नानों को देखते हुए वहां वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा.
कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ी (COVID-19 cases in India)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हो गई है. यह चार फीसदी से ज्यादा है. और कोरोना वायरस होने वाली मौतों की संख्या 1,62,000 पहुंच गई. हालांकि, राहत की बात ये है कि कोविड रोगियों की ठीक होने की दर 94 फीसदी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने बताया कि देश के 10 जिले जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं. और इनमें से भी 8 जिले महाराष्ट्र के हैं. कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बंगलुरु, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें